Sunday , 22 December 2024
Home आगरा Agra to Lucknow flight started, so many passengers traveled on the first day…#agranews
आगराटूरिज़्मटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra to Lucknow flight started, so many passengers traveled on the first day…#agranews

आगरालीक्स…(1 October 2021 Agra News) आगरा टू लखनऊ फ्लाइट हुई शुरू. कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता ने किया स्वागत..जानिए पहले दिन कितने यात्रियों ने किया आगरा से फ्लाइट से लखनऊ का सफर

आगरा आज से लखनऊ के लिए एयर कनेक्ट हो गया है. आगरा से डोमेस्टिक विमानन सेवा इंडिगो की ओर से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू कर दी गई है. इंडिगो की 6e 7932 indigo फ्लाइट अपने तय समय दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर आगरा के लिए रवाना हुई जो कि यहां एक घंटे बाद 3 बजकर 45 मिनट पर आगरा पहुंच गई. लखनऊ से जहां नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने इस फ्लाइट का वर्चुअल शुभारंभ किया तो वहीं आगरा में कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता ने आगरा पहुंचे यात्रियों का स्वागत किया. यही नहीं 15 मिनट बाद आगरा से यही फ्लाइट लखनऊ के लिए रवाना हुई जिसे नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आगरा में इस दौरान खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक ए. असारी भी मौजूद रहे.

लखनऊ में फ्लाइट का वर्चुअल शुभारंभ करते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रो. एसपी सिंह बघेल

इतने यात्रियों ने किया सफर
आगरा टू लखनऊ फ्लाइट शुरू होने के पहले दिन लखनऊ से 32 यात्री आगरा आए तो वहीं आगरा से इंडिगो की फ्लाइट में जाने वालों की संख्या 25 रही.

फ्लाइट का नाम 6e 7932 indigo
टाइमिंग Agra arrival from lucknow 3:45PM and departure 4:00 PM
किराया: आगरा से लखनऊ जाने के लिए सेवर किराया 1999 रुपए है जबकि फ्लेक्सी प्लस 2314 रुपए है

यात्रियों का स्वागत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

इंदौर जाएगी यही फ्लाइट
आगरा से लखनऊ जाने वाली यही फ्लाइट इंदौर के लिए भी जाएगी. अगर आप आगरा से इंदौर के लिए फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो आप वाय लखनऊ होते हुए इंदौर के लिए जा सकते हैं.

लॉन्ग रूट्स की पहले डिमांड
आगरा टू लखनऊ फ्लाइट शुरू होने को आगराइट्स अच्छा बता रहे हैं लेकिन उनका मानना है कि सबसे पहले आगरा से ज्यादा दूरी वाले शहर कनेक्ट हों तो ज्यादा अच्छा रहेगा. उनका मानना है कि आगरा टू अहमदाबाद हो या फिर बेंगलोर, ये दोनों ही फ्लाइट आगरा से सक्सेसफुल रन कर रही हैं. इसकी वजह ये है कि ये दोनों शहर आगरा से काफी दूर हैं और लोग इन शहरों के लिए फ्लाइट से ही जाना पसंद करते हैं. आगरा टू लखनऊ के लिए एक्सप्रेसवे सबसे उचित मार्ग है, जिसपर से इन दो शहरों की दूरी कुछ ही घंटों में तय की जा सकती है.

अहमदाबाद बेंगलुरु के लिए चल रही फ्लाइट
आगरा से इस समय अहमदाबाद और बेंगलोर के लिए लगातार फ्लाइट संचालित हो रही है. बड़ी बात ये है कि इन महानगरों के लिए ये फ्लाइट फुल चल रही हैं. हालांकि अभी तक मुंबई की फ्लाइट भी संचालित हो रही थी लेकिन किन्हीं कारणों से ये फ्लाइट पिछले कुछ समय से बंद चल रही है.

इन शहरों के लिए बढ़ रही डिमांड
आगरा से अब अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट की डिमांड की जा रही है. इनमें पटना, देहरादून, वाराणसी, हैदराबाद, गोवा, कोलकाता, अमृतसर जैसे शहर शामिल हैंं. लोगों का कहना है कि अगर इन शहरों के लिए भी फ्लाइट आगरा से मिलने लग जाएं तो काफी बेहतर होगा.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Municipal Corporation is making these 16 roads of Agra as model roads. Work started at most places…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की इन 16 सड़कों को मॉडल रोड बना रहा नगर निगम....

आगरा

Agra News: The story of Shri Ram ends with Kumbhakarna, Ravana’s killing and Shri Ram’s coronation…#agranews

आगरालीक्स…चलत विमान कोलाहल होई, जय रधुवीर कहहि सब कोई…श्रीराम कथा का कुम्भकर्ण,...

आगरा

Agra News: 300 people donated blood. Women also showed amazing enthusiasm…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 300 लोगों ने किया ब्लड डोनेट. महिलाओं ने भी दिखाया...

बिगलीक्स

Agra News : Woman live in Canada molested in Hotel by Gym trainer, FIR lodge#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में कनाडा की युवती के साथ जिम ट्रेनर...