Monday , 23 December 2024
Home agraleaks PM Modi asked Vimlesh of Agra – how is it feeling in a pucca house #agranews
agraleaksआगराटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्सयूपी न्यूजसिटी लाइव

PM Modi asked Vimlesh of Agra – how is it feeling in a pucca house #agranews

आगरालीक्स (05th October 2021 Agra News)… पीएम मोदी ने आगरा की​ विमलेश से पूछा, नए घर में कैसा लग रहा है. विमलेश ने कहा, पहली बार पक्के मकान में हम त्योहार मनाएंगे.

सिकंदरा की विमलेश से पीएम ने की सबसे पहले बात
आगरा के भूपालकुंज सिकंदरा निवासी विमलेश के लिए मंगलवार का दिन खास बन गया। आज वह मानो सेलेब्रेटी बन गईंं। सुबह से ही डीएम समेत प्रशासन के आला अधिकारी उसके घर पर थे। घर और उसके आसपास के इलाके को बेहतरीन ढंग से सजाया गया था। कल तो जो पड़ोसियों के लिए आम थी, वह परिवार आज खास बन गया।

आगरा की विमलेश से बात करते पीएम मोदी

राधे—राधे प्रधानमंत्री जी

सामने एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। बराबर में पूरा प्रशासनिक अमला था। स्क्रीन के सामने विमलेश, उनके पति कुलदीप, बेटी नेहा, प्रिया, बेटा सुमित बैठा था। दोपहर को जब प्रधानमंत्री मोदी उनसे रुबरू हुए तो राधे—राधे से विमलेश ने उनका अभिवादन किया। पीएम ने विमलेश से पूछा कि आप पहले कहां रहती थीं। अब कहां रहती हैं। तब विमलेश ने बताया कि सिकंदरा में ही उनका कच्चा और टूटा मकान था। उन्होंने और उनके पति कुलदीप ने पीएम से कहा कि उन्होंने अपना घर का होने का जो सपना देखा था, वह अब पूरा हुआ है। मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में ढाई लाख रुपये मिले हैं।

आगरा की विमलेश से बात करते पीएम मोदी

थैला बनाती है विमलेश
विमलेश के परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। पीएम ने पूछा, कि आप क्या काम करती हो, तो उन्होंने कहा कि वह माला जपने वाला थैला बनाती हैं। मन:कामेश्वर मंदिर, रावली मंदिर के बाहर इनको बेचती हैं। पीएम ने पूछा कि आपको सरकार की किन योजनाओं का लाभ मिला है तो विमलेश ने कहा कि उज्जवला योजना का लाभ भी उन्हें मिला है। इसके अलावा जनधन व अन्य योजनाओं का भी लाभ मिला है।

अब पहली बार त्योहार अपने घर में मनाएंगे
विमलेश ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा कि वह अपना कोई त्योहार अपने घर में मनाएंगी। इस पर पीएम ने उन्हें बधाई दी। यह भी कहा कि अपनी बेटियों को ठीक तरीके से पढ़ाएं।

पीएम ने लखनऊ में किया शुभारंभ
लखनऊ में तीन दिवसीय कांफ्रेंस कम एक्सपो वर्कशॉप का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। पीएम ने डिजिटल बटन दबाकर उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से 75000 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत ढाई लाख रूपये से बने उनके आवास की चाबी सौंपी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सबसे पहले आगरा सिकंदरा की निवासी और पीएम आवास योजना के लाभार्थी महिला विमलेश से बात की।

अंत में दी शुभकामनाएं
अंत में पीएम मोदी ने सिकंदरा निवासी विमलेश को दशहरा और दीपावाली मनाने की शुभकामनाएं दी तो वहीं विमलेश ने भी पीएम और सीएम को बधाई देते हुए धन्यवाद जताया।

Related Articles

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Four matches were played on the second day of the All India Under-19 Prize Money Hockey Tournament in Agra

आगरालीक्स…ऑल इंडिया अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार मुकाबले खेले...

agraleaks

Agra News: Young children gave a message of empowerment at Kidzee’s annual function…#agranews

आगरालीक्स…किड्जी के वार्षिकोत्सव में नौनिहालों ने दिया सशक्तिकरण का संदेश. सोशल मीडिया...

agraleaks

Agra News: Hundreds of runners ran in the second promo of half marathon in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हॉफ मैराथन के दूसरे प्रोमो में दौड़े सैकड़ों धावक, बच्चों...

आगरा

Agra News: The Taj carnival going on in Sadar ended brilliantly…#agranews

आगरालीक्स…सदर में संडे बना म्यूजिकल डे….ताज कार्निवल फेस्ट में इंडियन आइडियल और...