आगरालीक्स…(5 October 2021 Agra News) आगरा के मार्केट में पहुंचा नया स्टॉक. नवरात्रों से शुरू हो जाएगी खरीदारी. व्यापारी बोले—डेढ़ साल की मंदी से उबरने में मदद करेगा ये फेस्टिव सीजन
7 अक्टूबर से शुरू हो रहा फेस्टिवल सीजन
7 अक्टूबर से इस साल का सबसे बड़ा बिग फेस्टिवल सीजन शुरू हो रहा है. मार्केट इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कोरोना महामारी के कारण करीब डेढ़ साल से मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों को इस बार इस फेस्टिवल सीजन से बहुत उम्मीदें हैं. उम्मीद इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि आगरा में कोरोना के केस खत्म हो चुके हैं. तीसरी लहर को लेकर पहले चर्चाएं चल रही थीं लेकिन अब सबकुछ सामान्य है. सरकार द्वारा लगातार लोगों को राहत भी दी जा चुकी है. बाजार देर रात तक खोले जा रहे हैं.
मार्केट में आया नया स्टॉक
बिग फेस्टिवल सीजन को अच्छी तरह से भुनाने के लिए मार्केट में इस समय नया स्टॉक आ गया है. रेडीमेड गारमेंट्स, जूते, साड़ियों से लेकर गिफ्ट्स के नये—नये स्टॉक् मार्केट में आ चुके हैं. श्राद्धपक्ष में दुकानदारों द्वारा लगातार बाहर के शहरों में जाकर खरीदारी की गई है. अब मार्केट में पूरी तरह से नया स्टॉक आ गया है. इसके अलावा और भी कई स्टॉक आ रहा है.
दुकानदारों को उम्मीद—बेहतर होगा सीजन
आगरा में सिंधी बाजार में गारमेंट्स की शॉप चलाने वाले विकास उपाध्याय का कहना है कि कोरोना के कारण डेढ़ साल से हम लोग मंदी की मार झेल रहे थे लेकिन रक्षाबंधन के बाद से अब लगातार सामान्य हो रहा है. आगरा में कोरोना के केस भी पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं तो हमें उम्मीद है कि इस बार मार्केट अच्छा ग्रो करेगा. हमें पूरी तरह से उम्मीद है कि ये वाला फेस्टिवल सीजन हमाने लिए काफी बेहतर होगा.