Wednesday , 16 April 2025
Home आगरा Photos: Ravana performed Kanya Pujan on Vijay Dashami in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़सिटी लाइव

Photos: Ravana performed Kanya Pujan on Vijay Dashami in Agra…#agranews

आगरालीक्स…(15 October 2021 Agra News) आगरा में रावण ने किया कन्या पूजन. कतार में बैठाकर कन्याओं को कराया भोजन. नारी सम्मान के लिए किया जागरूक…फोटो देखें

प्रतीकात्मक रावण ने किया कन्या पूजन
पूरे देश मे आज अहंकार पर सत्य की जीत के रूप में लंकापति रावण के पुतले का दहन किया जाता है और लोग रावण को एक दूषित मानसिक प्रवत्ति का व्यक्ति मानते हैं पर इसके विपरीत ताजनगरी आगरा में लोग रावण को प्रकांड पंडित,पूरे कुल का तारनहार और महान व्यतित्व का मानकर उनकी पूजा अर्चना कर लोगों को रावण दहन न करके अपने अंदर के अहंकार के दहन करने के लिए जागरूक करते हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को विजयदशमी के अवसर पर आगरा के कैलाश मन्दिर और रामलाल वृद्ध आश्रम स्थित वृद्धेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान शिव के साथ लंकापति रावण का पूजन, हवन और आरती की गयी. इस दौरान रावण का वेश धरकर सारस्वत ब्राह्मण डॉ मदन मोहन शर्मा ने कन्या पूजन कर लोगों को नारी सम्मान के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि अगर लोग महाराज प्रकांड विद्वान रावण के बारे में जानेंगे तो वो कभी भी किसी का अहित और किसी भी तरह का गलत काम नहीं कर सकेंगे.

रामलाल वृद्ध आश्रम और कैलाश मन्दिर पर हुई पूजा-अर्चना
समिति संयोजक डा. मदन मोहन शर्मा ने रावण का वेश धारण कर किया कन्या पूजन- जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को विजय दशमी के अवसर पर डॉ मदन मोहन शर्मा और समिति के अन्य सदस्यों द्वारा कैलाश मंदिर और रामलाल वृद्धाश्रम के वृद्धेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव और महान पंडित रावण की पूजा अर्चना की गई. रावण के वेश में डॉ मदन मोहन शर्मा सारस्वत द्वारा भगवान शिव का पूजन कर रामयुग की याद दिलाई गई. इसके बाद रावण वेश में वृद्धाश्रम में रह रही कन्याओं का पूजन कर समाज को नारी सम्मान की प्रेरणा देते हुए जागरूक किया गया. शिव तांडव स्रोत और लंकापति रावण की जयजयकार से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया.

ये समाज मानता है खुद को रावण का वंशज
बता दें कि सारस्वत ब्राह्मण खुद को लंकापति रावण का वंशज मानते हैं. सारस्वत समाज के उमाकांत सारस्वत एडवोकेट शिव प्रसाद शर्मा ने बताया की लंकापति रावण भगवान श्री राम को प्रिय थे. भगवान राम जानते थे कि बिना लंकापति की अनुमति के लंका विजय नहीं हो पाएगी. इसी कारण रामेश्वरम पर महान पंडित रावण को बुलाकर उनसे भगवान शिव का पूजन करवाया और उनसे विजय का आशीर्वाद लिया. भगवान रावण ने यह वरदान लिया था कि स्वयं भगवान उनके कुल को भवसागर पार कराएंगे. इसी लिए यह युद्ध हुआ और उन्होंने अपने एक लाख पुत्र और सवा लाख नातियों को भवसागर पार करा दिया. उनके जैसा राजा कहीं नहीं हो सकता है,जिसने पूरे राज्य को भवन के साक्षात दर्शन करवाये. रावण ने सीता को माता समान माना और कभी भी उनके चरणों के ऊपर अपनी नजर नहीं की, हालांकि कुछ चैनलों पर उन्हें गलत दिखाकर भ्रम फैला दिया गया है.

भगवान राम ने रामेश्वरम की स्थापना स्वयं रावण से कराई
डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि भगवान राम ने रामेश्वरम की स्थापना स्वयं रावण से कराई थी और लंका पर विजय का आशीर्वाद लिया था. उस समय रावण स्वयं सीताजी को अपने साथ यज्ञ में लेकर आए थे. रावण जैैसे प्रकांड विद्वान का पुतला दहन करना भगवान श्रीराम का अपमान है प्रमुख रूप से पंडित नकुल सारस्वत, रामानुज मिश्रा, कल्लो सारस्वत, प्रवीण सारस्वत, समर्थ सारस्वत, गौरव चौहान, विशाल कुशवाह, शिवम चौहान, दीपक सारस्वत, अंकित कुमार, आलोक तिवारी, मंश गोस्वामी, सत्यप्रकाश सारस्वत, यतेंद्र सारस्वत, विनय शर्मा, हवन पूजा कार्यक्रम महंत सागर गोस्वामी ने संपन्न कराई.

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 16th April 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

आगरा

Agra News: In Agra, a bank employee son cheated his own mother…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में बैंककर्मी बेटे ने अपनी ही मां के साथ कर डाली...

आगरा

Agra News: Painting exhibition at Baikunthi Devi Girls College on World Art Day…#agranews

आगरालीक्स…कहीं जीवन तो कहीं जीवन का संघर्ष, आगरा में जीवन के हर...

आगरा

Agra News: Bhartiya Vikas Parishad Samarpan organized in-charge honor ceremony in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में भाविप समर्पण ने किया प्रभारी सम्मान समारोह. अगले साल के...

error: Content is protected !!