आगरालीक्स…(18 October 2021 Agra News) जरूरी खबर…आगरा में 19 October से 14 दिन तक ये रूट रहेगा डायवर्ट. झेलनी होगी परेशानी. डायवर्जन प्लान लागू….
19-31 अक्टूबर तक फतेहाबाद रोड लागू रहेगा डायवर्जन
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा बसई मेट्रो स्टेशन पर परिनिर्माण गतिविधियों के चलते ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। 19-31 अक्टूबर तक फतेहाबाद रोड पर दोनों ओर के वाहनों के लिए यह डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। ताजमहल से फतेहाबाद/रिंग रोड की ओर जाने वाले वाले वाहनों को बीकानेरवाला के आगे स्थित सॉल्ट कैफे से एडीए हाइट्स की ओर मोड़ा जाएगा, इसके बाद वाहन हिल्टन डबल ट्री होटल से होते हुए बसई मण्डी के निकट फतेहाबाद रोड पर आ जाएंगे। वहीं, फतेहाबाद से आगरा की ओर आने वाले वाहनों को बसई मण्डी चौकी से सौ फुटा रोड पर मोड़ा जाएगा, इसके बाद हिल्टन डबल ट्री होटल से सॉल्ट कैफे तिराहे से मुड़कर वाहन फतेहाबाद रोड पर आ जाएंगे।