आगरालीक्स…(20 October 2021 Agra News) आगरा में नाइट कर्फ्यू अब पूरी तरह से खत्म हो गया है. अब देर रात तक खुल सकेंगी मार्केट्स. फेस्टिव सीजन से पहले दुकानदारों को मिली खुशी…
नाइट कर्फ्यू अब पूरी तरह से समाप्त
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में बुधवार से नाइट कर्फ्यू अब पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है. सीएम का आदेश अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी किया गया है. बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश में अभी तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू करने के आदेश थे. फेस्टिवल सीजन से पहले सीएम के आदेश जारी होने से लोगों में खुशी है. हालांकि सावधानी बरते के आदेश जारी किए हैं.
अब देर रात तक खुल सकेंगी दुकानें
सीएम द्वारा नाइट कर्फ्यू पूरी तरह से खत्म करने के आदेश जारी होते ही दुकानदारों में खुशी है. दुकानदारों का कहना है कि त्योहार से पहले सभी तरह की पाबंदी खत्म होने से अब व्यापार को और गति मिलेगी. उनका कहना है कि ये फेस्टिवल सीजन हमारे लिए बहुत खास है क्योंकि हम लोगों ने पिछले डेढ़ साल से कोरोना के कारण मंदी झेली है. हमें उम्मीद है कि दिवाली का ये वाला सीजन हमारी उम्मीदों से भी कहीं अच्छा होगा और कारोबार फिर से जगमग होगा.