आगरालीक्स…आगरा में में दो महीने पहले हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा. दो हत्यारे किए गिरफ्तार…जानिए क्या था मामला
थाना सैंया क्षेत्र में मिला था शव
आगरा की थाना सैंया पलिस ने दो महीने पहले हुई हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. मामला थाना सैंया के दखलीपुरा का है. बीती 19 अगस्त को कटीपुल के पास खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था. उसके गले में रस्सी बंधी थी. मृतक की शिनाख्त भगवंत सिंह के रूप में हुई थी. भगवंत सिंह के भतीजे सुरेंद्र सिंह ने हत्या की तहरीर दी थी और कहा था कि मृतक के साथ गई 5 भैंसे भी गायब हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.
चैकिंग में पकड़े दो शातिर
थाना सैंया पुलिस द्वारा गुरुवार को तेहरा चौकी के आगे सिकंदरपुर कट पर चैकिंग की जा रही थी तभी सूचना मिली कि तीन व्यक्ति जौनई की ओर से सिकंदरपुर की तरफ भैंस हांकते हुए पैदल आ रहे हैं. इनमें दो व्यक्ति वो हैं जिन्होंने दो माह पहले कटी पुल के पास ढेंचे के खेत में दखलीपुरा के रहने वाले व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसकी भैंसे ले गए थे. ये लोग भैंसे बेचने की फिराक में हैं. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया. एक शातिर भाग निकला. पुलिस ने इनके पास से तीन भैंस व एक पड़िया और 42 हजार दो सौ रुपये व रस्सा बरामद किया है. पकड़े गए दोनों बदमाशों के नाम रोहताश और जबर सिंह हैं. इन्होंने हत्या कबूल की है. पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.