आगरालीक्स…(25 October 2021 Agra News) आगरा में इको फ्रेंडली दीपावली मनाने की अपील. पटाखा नहीं पौधे लगाकर मनाएंगे त्योहार. दीपावली पर एक दीया शहीदों के नाम से जलेगा…
प्राचीन कैलाश मंदिर पर गंगा यमुना आरती कर लिया संकल्प
आगरा में श्री बांके बिहाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लोगों से इस बार दीपावली इको फ्रेंडली के रूप में मनाने की अपील की है. सोसाइटी संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि दीपोत्सव का पर्व करीब है. परंपरा के अनुसार इस पर्व की खुशी पटाखे छोड़कर मनाई जाती है, मगर पर्यावरण को देखते हुए पटाखों से लोग धीरे-धीरे दूरियां बनाने लगे हैं. उन्होंने कहा कि त्योहारों पर खुशी के लिए पटाखे नहीं, बल्कि पर्यावरण का संरक्षित होना जरूरी है. कुछ घंटों की खुशियों के लिए पर्यावरण से खिलवाड़ की भरपाई आसान नहीं है. ऐसे में पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है.
एक दीया शहीदों के नाम से जलेगा
प्राचीन कैलाश मंदिर महंत गौरव गिरी ने कहा कि देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वालों के घरों में दीपावली कैसे बीतती है. इसको हमें नहीं भूलना चाहिए. हम यहां चैन से होली दीवाली मनाते हैं तो, इसके लिए सीमा पर तैनात हमारे जांबाज सैनिकों को धन्यवाद है. इस बार के दीवाली पर एक दीपक मेरे तरफ से भी इन जवानों के लिए जलाया जाएगा. यह संकल्प लिया गया है.
ये लोग रहे उपस्थित
इस दौरान पंडित नकुल, सागर गोस्वामी, विशाल गोस्वामी, डॉ ममता श्रीवास्तव, डॉ योगेश बिंदल, डॉ अलका बिंदल ने कहा कि दिन प्रतिदिन प्रदूषण की समस्या बढ़ती ही जा रही है. इसका बुरा प्रभाव मानव जीवन के लिए घातक साबित हो रहा है. आरती में मुख्यरूप से अजय गोस्वामी, सौरभ गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी, प्रेम बाबा, अमन, अनुज मिश्रा आदि मौजूद रहे.