आगरालीक्स…(27 October 2021 Agra News) आरबीएस कॉलेज के सभी परिसर अनिश्चितकालीन के लिए बंद. कॉलेज प्रशासन ने कहा—हंगामा करने वालों पर कार्रवाई के बाद ही खुलेगा विद्यालय….
आरबीएस कॉलेज के बिचपुरी कैंपस में हुए भारत—पाकिस्तानी मैच को लेकर देशविरोधी स्टेटस पोस्ट और उसके बाद भाजयुमो व हिंदूवादी संगठनों ने इसको लेकर किए गए हंगामे के बाद आरबीएस कॉलेज प्रबंधन द्वारा अनिश्चितकाल के लिए अपने सभी संस्थानों को बंद कर दिया गया है. संस्थान की ओर से कहा गया है कि संस्थान में हंगामा करने वालों के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक संस्थान बंद रहेगा. आरबीएस कॉलेज प्रशासन की ओर से आज दिन में की गई पत्रकार वार्ता में प्राचार्य और निदेशकों ने कहा कि अराजक तत्वों द्वारा कॉलेज में बुधवार को हंगामा किया गया है. जब तक उन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी सभी परिसर बंद रहेंगे. संस्थान के पदाधिकारियेां ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने आपत्तिजनक मामला सामने आने के बाद ही तीनों छात्रों पर कार्रवाई की थी और उन्हें निलंबित कर दिया लेकिन इसके बाद भी बाहरी तत्वों द्वारा कॉलेज परिसर में जबरन प्रवेश कर व्यवधानकिया गया. पुलिस के आने के बाद भी कैंपस के बाहर हंगामा किया गया. इससे हमारी छवि भी धूमिल हुई है. आरबीएस शिक्षण संस्थान प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जब तक संस्थान में हंगामा करने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक संस्था से जुडे़ सभी शिक्षण संस्थान अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे. पत्रकार वार्ता में निदेशक डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. बीबीएस परिहार, डॉ. यूएन सिंह, डॉ. एमएस चौहान आदि शामिल रहे.