Monday , 3 February 2025
Home आगरा Haresh Kushwaha wins Renault KWID Mileage Rally in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़सिटी लाइव

Haresh Kushwaha wins Renault KWID Mileage Rally in Agra…#agranews

आगरालीक्स…(21 November 2021 Agra News) आगरा में हुई ‘रेनो क्विड माइलेज रैली’. 24 फैमिलीज ने किया पार्टिसिपेट. हरेश कुशवाह बने विनर. निकाला इतना माइलेज….

  • रेनो क्विड ने 4 लाख वाहनों की बिक्री की उपलब्धि हासिल की और रेनॉल्ट आगरा विमल कार्स में ‘माइलेज रैली’ के साथ इस उप​लब्धि का जश्न मनाया
  • ग्राहकों ने जबरदस्त उत्साह के साथ इस रैली का स्वागत किया, जिसमें 24 से अधिक परिवारों ने भाग लिया.
  • एसयूवी से प्रेरित बेहत आकर्षक डिजाइन, इस श्रेणी में सबसे बेहतर फीचर्स की मौजूदगी और बेमिसाल इनोवेशन की वजह से ही क्विड को शानदार सफलता मिली है.

रेनो क्विड ने मनाया 4 लाख वाहनों की बिक्री का जश्न
कुछ दिन पहले ही रेनो क्विड ने भारत में 4 लाख वाहनों की बिक्री के अभूतपूर्व आंकड़े को पार कर लिया है जो भारत में छोटी कारों के सेगमेंट में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने वाला वाहन साबित हुआ है. रेनो ने आगरा में एक विशेष कार्यक्रम ‘रेनो क्विड माइलेज रैली’ के साथ इस उपलब्धि का जश्न मनाया जिसका आयोजन रेनो क्विड के सभी ग्राहकों के लिए किया गया था. इस रैली को रेनो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया​ जिसके तहत कुल 50 किलोमीटर की दूरी तय की गई.

आगरा के हरेश कुशवाह बने विजेता
अधिकतम माइलेज प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित की गई इस रैली ने मौजूदा ग्राहकों को आगरा में अपनी क्विड ड्राइव करने के लिए एक मंच प्रदान किया. ग्राहकों ने जबरदस्त उत्साह के साथ इस रैली का स्वागत किया, जिसमें 24 से अधिक परिवारों ने भाग लिया तथा पूरे हर्ष और उल्लास के साथ अपने वाहनों को चलाने का आनंद लिया. शीर्ष 3 प्रतिभागियों ने 30 किमी प्रति लीटर से अधिक के सर्वोत्तम माइलेज की जानकारी दी. इस तरह क्विड ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बेहतरीन डिजाइन और इनोवेशन के मालिक के रूप में गर्व का अनुभव करने वाले हरेश कुशवाह को अधिकतम माइलेज यानी 34.5 किलोमीटर प्रति लीटर हासिल करने के लिए विजेता घोषित किया गया.

भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रख बना डिजाइन
रेनो क्विड को खास तौर पर भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन और विकसित किया गया है, जो गुणवत्ता एवं प्रदर्शन के संदर्भ में विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप है. यह वाहन मेक इन इंडिया कार्यक्रम की अवधारणा का दृढ़ता से अनुसरण करता है जो भारतीय विशेषज्ञता और कौशल की मदद से देश और दुनिया के लिए विश्व स्तरीय उत्पादों के निर्माण के लिए शुरू की गई मुहिम है.

रेनो क्विड 0.8L और 1.0L SCe पावर ट्रेन, दोनों श्रेणियों में मैनुअल और AMT विकल्पों के साथ RXE, RXL, RXT और कलइंबर वेरिएंट सहित 9 ट्रिम्स में उपलब्ध है जिसने पूरे देश में रेनो ब्रांड के विकास में बेहद अहम भूमिका निभाई है. रेनो क्विड का डिजाइन एसयूवी से प्रेरित है जो इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 20.32 सीएम के टचस्क्रीन मीडियानैव इवोल्यूशन, एंट्रोइड आूटो और एप्पल कार प्ले, फ्लोर कंसोल पर व्यवस्थित एएमटी डायल जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है, जो ड्राइविंग को बेहतद आसान बना देते हैं.

रेनो इंडिया ने अपनी 10वीं वर्षगांठ समारोह के एक हिस्से के रूप में हाल ही में बिल्कुल नए क्विड एमवाई21 को लांच किया है. एमवाई21 कारों की रेंज भारत में लागू सभी सुरक्षा नियमों का अनुपालन करती है और इस वाहन के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दो फ्रंट एयरबैग्स की सुरक्षा उपलब्ध है. कार की खूबसूरती में चार चारंद लगाते हुए नया क्विड एमवाई21 क्लाइंबर एडिशन ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन में डुअल ओन एक्सटीरियर में भी उपलब्ध है साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक ओआरवीएम और डे एंट नाइट आईआरवीएम जैसे नए फीचर्स भी शामिल हैं. इसके अलावा सामने वाली सीट पर ड्राइवर की तरफ पायरोटेक और प्रीटेंशनर की सुविधाएं भी मौजूद हैं जो वाहन की सुरक्षा को कई गुना बढ़ा देते हैं. रेनो ने अपने क्विड ग्राहकों के लिए स्पेयर पाटर्स और एक्सेसरीज पर 10 प्रतिशत की छूट के साथ साथ लेबर चार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट देने के बेहद खास आफर की भी घोषणा की है.

Related Articles

आगरा

Speeding bike collides with divider, father dies, son injured

आगरालीक्स…आगरा के रहने वाले पिता—पुत्र का फिरोजाबाद में एक्सीडेंट.पिता की मौत, बेटा...

आगरा

Agra News: Inauguration of Agra’s newly constructed model police post Balkeshwar

आगरालीक्स…आगरा की नवनिर्मित आदर्श पुलिस चौकी बल्केश्वर का लोकार्पण. लघु उद्योग भारती...

आगरा

Agra News: BSP Councilors surrounded the Municipal Commissioner’s residence in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पार्षदों ने नगर आयुक्त के आवास का किया घेराव. घर...

आगरा

Agra News: Melting cold at night in Agra, snowfall on the mountains will still affect the plains..#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रात को गलनभरी सर्दी, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का...