आगरालीक्स…(21 November 2021 Agra News) हमारे कॉमन पासवर्ड से होते हैं हमारे एकाउंट हैक. Iloveyou और sweetheart जैसे रोमांटिक पासवर्ड सबसे ज्यादा common. .सबसे ज्यादा पॉपुलर और कॉमन पासवर्ड है ये…..
हमारे कॉमन पासवर्ड से ही हैक हो रहे एकाउंट
वर्तमान समय डिजिटल का है. हाथ में स्मार्ट फोन से लेकर लैपटॉप, टैबलेट तक यूज करना अब आम बात हो गई है. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम से लेकर ईमेल आईडी और व्हाट्सअप तक पर लोगों की आईडी बनी हुई है. अब ये जरूरत भी बन गई हैं. ऐसे में लोग अपने इन सोशल एकांउट्स से लेकर लैपटॉप और टेबलेट के साथ मोबाइल फोन्स की सुरक्षा के लिए भी संजीदा है लेकिन भारतीय इनकी सुरक्षा के जिन पासवर्ड का यूज करते हैं वो इतने कॉमन होते हैं कि हैकर्स तुरंत ही उन्हें हैक कर लेते हैं. एक रिचर्स में यह बात सामने आई है कि जो पासवर्ड सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं वे ही सबसे ज्यादा हैक करने में आसान होते हैं. एक अनुमान में बताया गया है कि भारत में 200 में से 62 पासवर्ड ऐसे हैं जिन्हें एक सेकेंड से भी कम समय में हैक किया जा सकता है.
ये हैं कॉमन पासवर्ड
NordePass रिचर्स के मुताबिक भारतीयों में सबसे ज्यादा कॉमन पासवर्ड ‘password’ ही है. वो इसलिए कि वो किसी भी मुश्किल पासवर्ड को भूलने की डर से आसान पासवर्ड रखना उचित समझते हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा जो पासवर्ड कॉमन हैं वो रोमांटिक हैं. जैसे iloveyou, sweetheart’,’lovely’, ‘sunshine’जैसे पासवर्ड भी काफी कॉमन हैं. रोमांटिक पासवर्ड रखने के मामलों में महिलाएं सबसे ज्यादा आगे हैं. इसके अलावा ‘123456’, 654321के साथ ही ‘krishna’, ‘sairam’ और ‘omsairam’ जैसे पासवर्ड भी कॉमन की श्रेणी में शामिल हैं. वहीं, दूसरे तरह के पासवर्ड में 123456789, 12345678, india123, qwerty, abc123, xxx, Indya123, 1qaz@WSX, 123123, abcd1234 और 1qaz भी कॉमन में शामिल हैं.
हैकर्स को रहती है आसानी
हम पासवर्ड भूल न जाएं इसके लिए आसान पासवर्ड का यूज करते हैं लेकिन हमारी इसी बात का फायदा हैकर्स उठा ले जाते हैं. एक अनुमान के मुताबिक जो पासवर्ड सबसे ज्यादा पापुलर हैं उनके एकाउंट्स तुरंत हैक कर लिए जाते हैं.