आगरालीक्स…(27 November 2021 Agra News) आगरा में घरेलू गैस की होम डिलीवरी पर लग सकती है रोक. अगर आपने ये काम नहीं कराया है तो सिलेंडर लेने के लिए आपको खुद जाना होगा गोदाम…पढ़ें जरूरी खबर
घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर
आगरा में घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है. अगर आपको भी घरेलू गैस की होम डिलीवरी जारी रखनी है तो आपको वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य होगी. अगर आग वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाते हैं तो आपके घर में गैस की होम डिलीवरी नहीं होगी. ऐसे में सिलेंडर लेने के लिए आपको खुद गोदाम पर जाना पड़ सकता है. तो ऐसे में इस परेशानी से बचना है तो वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लें क्योंकि जिलाप्रशासन ने इसको लेकर कड़े आदेश जारी किए हैं.
वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने पर जोर
बता दें कि शासन स्तर से लगातार जिले के अधिकारियों को वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने को कहा जा रहा है जिसके कारण जिला प्रशासन द्वारा लगातार वैक्सीनेशन तेज किया जा रहा है.. लोगों पर सख्ती भी बरती जा रही है तो वहीं वैक्सीनेशन के लिए अब घर—घर तक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है लेकिन इसके बावजूद वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा नहीं हो रहा है.
एलपीजी सिलेंडर वितरकों के साथ की बैठक
इस संबंध में शुक्रवार को आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने जिला आपूर्ति अधिकारी संजीव कुमार व एलपीजी सिलेंडर वितरकों व कंपनी के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. बैठक में कहा गया कि कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट देने वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को ही होम डिलीवरी की जाए. जिसने वैक्सीनेशन नहीं कराया है उसे गोदाम पर जाकर सिलेंडर लेना होगा. इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी संजीव सिंह के अनुसार आनलाइन बुकिंग कराने पर उपभोक्ता को वितरक की ओर से जारी किया जाने वाले व्हाट्सअप नंबर पर कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट देना होगा. आगरा में घरेलू एलपीजी के करीब 10 लाख कनेक्शन हैं.