Saturday , 19 April 2025
Home आगरा Know the latest update on Agra to Lucknow and Agra to Mumbai flight…#agranews
आगराटूरिज़्मटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Know the latest update on Agra to Lucknow and Agra to Mumbai flight…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से लखनऊ की फ्लाइट का टाइम फिर से बदला. अब 26 दिसंबर से नए टाइम पर उड़ान. मुंबई के लिए इस तारीख से शुरू हो रही फ्लाइट. जानें टाइमिंग और किराया

कभी चालू तो कभी बंद
आगरा से देश के अन्य शहरों को जाने वाली फ्लाइट्स का हाल कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहता. फुल कै​पेसिटी चलने के बावजूद अहमदाबाद की फ्लाइट फिलहाल बंद है. इसका कारण अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर कुछ निर्माण कार्य हैं जिसके कारण कुछ फ्लाइट्स को बंद कर दिया गया है जिसमें आगरा टू अहमदाबाद की फ्लाइट भी शामिल है. लखनऊ के लिए भी चालू थी लेकिन अभी इसे भी बंद कर दिया गया है. 26 दिसंबर से इस नये टाइम टेबल पर फिर से चालू किया जा रहा है. मुंबई भी करीब दो महीने बाद इस महीने की 13 तारीख से शुरू हो रही है. ऐसे में आगरा से विमान से जाने वाले यात्री और विमान से आगरा आने वाले यात्रियों में फ्लाइट्स को लेकर कन्फ्यूजन रहता है.

26 से नये टाइम पर लखनऊ के लिए फ्लाइट
आगरा से लखनऊ की फ्लाइट स्टार्टिंग में शाम के समय की गई थी लेकिन टाइम को लेकर लोगों ने इसको नकार दिया था जिसके कारण इसकी टाइमिंग सुबह के समय कर दी गई थी लेकिन अब फिर से पैसेंजर्स ठीक से न मिलने के कारण इसे बंद कर दिया गया. 26 दिसंबर से इस फ्लाइट को फिर से शुरू किया जा रहा है लेकिन अब ये नये टाइम टेबल पर मिलेगी. इसकी टाइमिंग दोपहर को रखी गई है.
ये होगी नई टाइमिंग
लखनऊ से आगरा आने वाली इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से सुबह 11 बजे रवाना होगी जो कि यहां एक घंटे बाद यानी दोपहर को 12 बजे पहुंचेगी. इसके बाद आधा घंटा रेस्ट के बाद यही फ्लाइइट लखनऊ के लिए दोपहर साढ़े 12 बजे रवाना होगी जो कि लखनऊ दोपहर को एक घंटे बाद 1 बजकर 30 मिनट पर पहुंच जाएगी.
किराया: आगरा से लखनऊ जाने के लिए सेवर किराया 1999 रुपए है जबकि फ्लेक्सी प्लस 2314 रुपए है

13 दिसंबर से शुरू हो रही मुंबई के लिए फ्लाइट
आगरा से मुंबई के लिए जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. डोमेस्टिक ​विमानन सेवा इंडिगो एक बार फिर से मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू कर रहा है. आगरा से मुंबई फ्लाइट से जाने और वहां से आने वालों की ​लगातार डिमांड हो रही थी. ऐसे में अब उनके लिए ये सुविधा जल्द मिलने जा रही है. आगरा के खेरिया एयरपोर्ट स्टेशन के डायरेक्टर ए. अंसारी ने बताया कि आगरा से मुंबई के लिए 13 दिसंबर से फ्लाइट शुरू हो रही है. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी.

आगरा टू मुंबई की पूरी डिटेल
सप्ताह में तीन दिन— सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी
इसका एक तरफ से सेवर किराया 3999 रुपये है जबकि फ्लैक्सी प्लस 4393 रुपये रखा गया है.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट से ये फ्लाइट दोपहर को 12 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरेगी जो कि आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर दो घंटे में दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पहुंच जाएगी.
इसके अलावा आगरा से मुंबई जाने की टाइमिंग दोपहर को 3 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी जो कि मुंबई शाम को 5 बजकर 35 मिनट पर पहुंच जाएगी.
आगरा से मुंबई और मुंबई से आगरा आने के लिए फ्लाइट से सिर्फ दो घंटे का लगेगा समय

Related Articles

आगरा

Agra News: The effect of stories on the mind was explained in the Mental Health Carnival going on in Agra…#agranews

आगरालीक्स…बच्चों को कहानियां जरूर सुनाएं. कहानियां ही बच्चों को संस्कृति, प्रकृति और...

agraleaksआगरा

Agra News: Rotary Club of Agra provided financial aid of Rs 3.66 lakh to SPCA Gaushala…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में गायों की देखभाल के लिए रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा ने...

बिगलीक्स

Agra News Live: SP Start campaign for social justice from Agra says Former CM Akhilesh Yadav#Agra

आगरालीक्स…Agra News Live सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा आगरा से शुरू...

बिगलीक्स

Agra News Video: Ruckus in hospital in Agra #Agra

आगरालीक्स…Agra News : वीडियो देखें, आगरा में हॉस्पिटल में लाठी डंडे लेकर...

error: Content is protected !!