आगरालीक्स…(03 December 2021 Agra News) आगरा में बियर बनाने की मिनी फैक्ट्री खुली है. 4 फ्लेवर्स में मिल रही फ्रेश बियर..आगराइट्स को भा रहा सबसे अधिक ये फ्लेवर…
किस्की-व्हस्की में खुली आगरा की सबसे बड़ी ब्रेवरी
ताजनगरी आगरा में बियर पीने के शौकीनों के लिए अभी हाल ही में एक ब्रेवरी खुली है. यहां एक दम ताजा और अंतरराष्ट्रीय स्तर की बियर पीने का शौक लोग पूरा कर रहे हैं. संजय प्लेस स्थित किस्की-व्हस्की बार एंड रेस्टोरेंट में खुली आगरा की सबसे बड़ी ब्रेवरी के ओनर मनप्रीत सिंह ने बताया कि आगरा पर्यटन सिटी है. बड़ी संख्या में देसी विदेशी पर्यटकों का आना आगरा में होता है. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बियर का स्वाद मुहैया कराने औऱ एक दम ताजा बियर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही किस्की-व्हस्की में आगरा की सबसे बड़ी ब्रेवरी (बियर बनाने की मिनी फैक्टरी) का शुभारंभ किया गया है.
उन्होंने कहा कि जैसे—जैसे लोगों को इसके बारे में पता चल रहा है, बियर पीने के शौकीनों की संख्या बढ़ने लगी है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां बियर चार फ्लेवर्स बेल्जियम बिट, एप्पल साइडर, बेल्जियम स्ट्रॉग और डार्क एल में बियर पीने के शौकीनों के उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि आगराइट्स को सबसे अधिक बल्जिय बिट और एप्पल साइडर का टेस्ट सबसे ज्यादा भा रहा है. इसकी डिमांड सबसे ज्यादा हो रही है. हमारे यहां क्वालिटी के साथ कोई भी समझौता नहीं किया गया है. बेहद हाईजेनिक माहौल के बीच बियर का प्रोडक्शन किया जा रहा है. आज से इस बियर ब्रेवरी की शुरुआत हो गई है.