नईदिल्लीलीक्स…सेज ग्रुप पर आयकर छापे, केंद्र सरकार किसानों के मुकदमे वापस लेने को तैयार। मथुरा में योगी आदित्यनाथ, विक्की और कटरीना की शादी आज , आगरा सहित देश दुनिया की एक बजे तक की खबरें.
धरने से हटे तो तत्काल प्रभाव से वापस होंगे मुकदमे
केंद्र सरकार ने किसानों के सामने नई पेशकश की है। सरकार किसानों पर दर्ज मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस लेने को तैयार हो गई है लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार मुकदमे वापस लेगी तभी आंदोलन समाप्त किया जाएगा। केंद्र सरकार की पांच सदस्यीय समिति की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया है। सरकार ने किसानों को पांच सूत्रीय प्रस्ताव भेजा था।
राजस्थान के बारवारा फोर्ट में सात फेरे लेंगे विक्की और कटरीना
विक्की कौशल और कटरीना कैफ राजस्थान के बारवारा फोर्ट में सात फेरे लेंगे, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल रथ पर बैठकर मंडप में पहुंचेंगे। इसकी तैयारियां चल रही हैं।
सेज ग्रुप पर आयकर के छापे
मध्य प्रदेश में शिक्षा और बिल्डिंग से जुड़े सेज ग्रुप पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा, भोपाल और इंदौर में टीम की कार्रवाई चल रही है।
तेजस्वी यादव की होगी सगाई
राजद नेता लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव की की कल सगाई होने जा रही है। शादी की तिथि भी पक्की हो गई है। है। लालू यादव का परिवार इस समय दिल्ली में है। सगाई समारोह में करीब ५० लोग शामिल होंगे। तेजस्वी रघोपुरा से विधायक होने के साथ बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। वह अच्छे क्रिकेटखिलाड़ी भी रह चुके हैं।
शुभमन गिल और अक्षर पटेल भी चोटिल
भारत के दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले एक और बुरी खबर है। भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं। रविंद्र जडे़जा, इशांत शर्मा के बाद शुभमन गिल और अक्षर पटेल भी चोटिल हो गए हैं। इन चारों का दौरे पर जाना मुश्किल नजर आ रहा है। इशांत और जडेजा तो चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेले थे। बीसीसीआई चारों खिलाडियों की चोट पर नजर रखे हुए है।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से हालत बिगड़े
कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रान से दक्षिण अफ्रीका में हालत बिगड़ गए हैं। बीते २४ घंटों में कोरोना के ३८३ मरीज भर्ती किए गए हैं। कोरोना को लेकर विशेष सजगता बरती जा रही है। दूसरी ओर अमेरिका और यूरोप में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ गई है। बूस्टरडोज भी लगवाई जा रही हैं।
मथुरा के मांट में सीएम योगी करेंगे 201 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
मथुरा के मांट से भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज नहीं की है। ऐसे में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मांट पहुंचे। यहां वे 201 करोड़ की 196 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।