आगरालीक्स…(8 December 2021 Agra News) आगरा ने भी खो दिया अपना लाल… चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ बिपिन रावत का जिस हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हुआ, उसके पायलट थे आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह…
विंग कमांडर पृथ्वी सिंह भी हुए शहीद
देश में आज दुख भरी खबर आई जब आर्मी हेलिकॉप्टर के हादसे में देश ने अपना पहला चीफ डिफेंस आफ स्टाफ जनरल बिपिन रावत को खो दिया. हादसे में जनरल रावत के अलावा उनकी पत्नी सहित 13 अन्य आफिसर्स की भी मौत हो गई. लेकिन ताजनगरी के लिए ये खबर और ज्यादा दुखभरी हो गई जब पता चला कि जिस हेलिकॉप्टर में हादसा हुआ है उसको आगरा का लाल उड़ा रहा था. हादसे में विंग कमांडर पृथ्वी सिंह भी शहीद हुए है जो कि आगराके न्यू आगरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. जैसे—जैसे लोगों को इनकी जानकारी पता चल रही है इनके न्यू आगरा स्थित आवास पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है.
घर में पिता, पत्नी और दो बच्चे
शहीद विंग कमांडर पृथ्वीसिंह आगरा के न्यू आगरा क्षेत्र के सरन नगर के रहने वाले हैं. उनके पिता मशहूर बीटा ब्रेड का उत्पादन करते थे. पृथ्वी 4 भाई बहनों में सबसे छोटे भाई थे. वह 42 वर्ष के थे. उनकी शादी वृंदावन की रहने वाली कामिनी के साथ वर्ष 2007 में हुई थी.पृथ्वी सिह की सबसे बड़ी बहन शकुंतला ने टीवी में खबर देखकर पृथ्वी की पत्नी कामिनी को फोन कर इसकी जानकारी दी. पृथ्वी की एक 12 साल की बेटी आराध्या और 9 साल का बेटा अविराज है.
सैनिक स्कूल से की पढ़ाई
विंग कमांडर पृथ्वी सिंह की पढ़ाई सैनिक स्कूल रीवा में हुई. यहां उन्होंने छठवीं में एडमिशन लिया और यहीं से वे एनडीए में सलेक्ट हो गए. 2000 में भारतीय वायुसेना में ज्वाइंनिंग हुई. वर्तमान में विंग कमांडर थे और कोयम्बटूर के पास एयरफोर्स स्टेशन पर तैनाती थी.