आगरालीक्स…आगरा में संडे हो सकता है रैनी डे. बारिश बढ़ाएगी सर्दी. गलनभरी ठंड की हो सकती है शुरुआत. कोहरे की चादर भी छाएगी…
शुक्रवार को इतना रहा तापमान
आगरा में मौसम सर्द हो चुका है. हालांकि दिन के समय अभी धूप निकल रही है जिसके कारण लोगों को राहत है लेकिन शाम होते ही सर्दी बढ़ जाती है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदारी इलाकों में सर्दी का प्रभाव बना हुआ है. इसके कारण आगरा का तापमान भी कम हुआ है. शुक्रवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधि था तो वहीं अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि समान्य से एक डिग्री कम रहा.

संडे को हो सकती है बारिश
इधर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में संडे को बारिश् की संभावना है. दिन में बादल छा सकते हैं और इसके कारण दिन में दो से तीन स्पैल में बारिश हो सकती है. अगर बारिश होती है तो सर्दी बढ़ेगी. इस दौरान तापमान दस डिग्री से भी नीचे पहुंच सकता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बारिश में गलनभरी ठंड पड़ना भी शुरू हो सकता है और सुबह व रात को कोहरा भ्ज्ञी छा सकता है.