आगरालीक्स..(Agra News 11th December)..आगरा में सदर की चाट गली दुकानदारों ने बंद कर दी थी, वीकएंड पर सदर में भीड़ उमड़ती है, ऐसे में दुकानदारों ने चाट गली खोल दी है। दुकानदारों के साथ हुई वार्ता में तहबाजारी दोगुना की जगह एक से दो फीसद ही बढ़ाने पर सहमति बनी है।
आगरा के सदर की सोदागर लाइन में चाट गली है, यहां ठेल और फुटपाथ पर दुकानें लगती हैं। इसके साथ ही सुल्तानपुरा में भी दुकानें लगती हैं। इन दोनों जगहों से ठेलों से 100 रुपये तहबाजारी वसूली जा रही थी। छावनी परिषद ने ठेका एक निजी ठेकेदार को उठा दिया। इसके बाद तहबाजारी बढ़ाकर 200 रुपये कर दी गई थी। इसके विरोध में आठ दिसंबर को सदर की चाट गली दुकानदारों ने बंद कर दी थी।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2021/09/agre.jpg)
आश्वासन पर खोली चाट गली
चाट गली के दुकानदारों की वार्ता हुई, इसमें तहबाजारी दोगुना की जगह एक से दो फीसद की बढ़ाने का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद सदर की चाट गली दुकानदारों ने खोल दी है।
वीकएंड पर उमड़ती है भीड़
सदर की चाट गली खुल गई है। यहां वीकएंड पर शनिवार और रविवार को भीड़ उमड़ती है। चाट गली के भल्ले से लेकर गोलगप्पे शहर भर से युवा खाने के लिए पहुंचते हैं। यहां शाम होते ही स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ जाती है।