आगरालीक्स…(16 December 2021 Agra News) आगरा में मासूम चेहरों पर बिखरी मुस्कान. नई यूनीफार्म व स्वेटर पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे..
संवेदना संस्था द्वारा किया गया यूनीफार्म व ड्रेस वितरण
संवेदना एक प्रसाय संस्था द्वारा नुनिहाई में अभावग्रस्त बच्चों के लिए संचालित श्रीअम्बे लक्ष्मी बाल विद्यालय में आज गुरुवार को संस्था द्वारा यूनीफार्म व स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया व सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों की संख्या 265 तक पहुंच गई है। संस्था द्वारा क्षेत्र के अभावग्रस्त बच्चों को स्कूल में निशुल्क शिक्षा दी जाती है।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2021/12/2-3.jpg)
ये लोग रहे मौजूद
सर्दी के मौसम में नए स्वेटर व नई यूनीफार्म पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर भी मुस्कान झलक रही थी। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक नितेश अग्रवाल, कुलभूषण गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, रवि गोयल भी मौजूद थे।