आगरालीक्स…. ट्रेन बनी आग का गोला, बर्निंग ट्रेन की बोगी से कूंदकर यात्रियों ने जान बचाई,
आगरा रीजन के कासगंज से फर्रुखाबाद के बीच चलने वाली कासगंज फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन में रविवार देर रात फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव हथियापुर के पास आग लग गई। दौड़ती ट्रेन की एक बोगी से आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई, ट्रेन के आग की लपटों से घिरने पर लोकोपायलट ने ट्रेन को रोक दिया।
बोगी को अलग कर आग पर पाया काबू
आग की लपटें तेज होने से लोकोपायलट ने ट्रेन को रोक दिया, स्थानीय लोग भी आ गए, आनन फानन में जिस बोगी में आग लगी थी उसे ट्रेन से अलग किया गया। इसी बीच ट्रेन की बोगी से यात्री कूंद गए। आग की लपटें तेज होती गईं, बोगी को अलग करने से अन्य बोगी तक आग नहीं पहुंची।