आगरालीक्स…(29 December 2021 Agra News) आगरा के ‘पिंच आफ स्पाइस’ का टेस्ट अब दिल्ली में भी मिलेगा. द्वारिका सेक्टर 10 में खुली ब्रांच
आगरा के फेमस ‘पिंच आफ स्पाइस’ का स्वाद अब दिल्लीवासी भी उठा सकेंगे. देश की राजधानी दिल्ली में इसका नया आउटलेट खोला गया है. द्वारिका सेक्टर 10 में अब लोगों के लिए पिंच आफ स्पाइस अपना टेस्ट उपलब्ध कराएगा. पिंच आफ स्पाइस के संचालक मनप्रीत सिंह ने बताया कि दिल्ली में हमारा नया आउटलेट ओपन किया गया है. आगरा की तरह दिल्ली में भी लोगों को चाइनीज, इंडियन, एशियन, वेजेटेरियन फ्रेंडली का बेस्ट टेस्ट मिलेगा. इसके अलावा लोगों के लिए Lunch, Dinner, Brunch, Drinks की भी सुविधा रहेगी.