आगरालीक्स…(1 January 2021 Agra News) आगरा फोर्ट स्टेशन पर अब एस्केलेटर और लिफ्ट की भी सुविधा शुरू. नये साल पर यात्रियों को मिला तोहफा…
केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन
नये साल के पहले दिन उत्तर मध्य रेलवे के आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट और स्वचलित सीढ़िया (एस्केलेटर) की सुविधा शुरू की गई है. इसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने किया. इन यात्री सुविधायों से दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों एवं सामान्य यात्रियो को काफी सहूलियत होगी. केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस दौरान आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधायों को देखकर खुशी जाहीर की एवं अधिक से अधिक यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए रेल प्रशासन को प्रेरित किया.
कुली विश्राम गृह की मांग
इस अवसर पर आगरा किला रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुलियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा भी मंत्री से मिलकर कुली विश्राम गृह के पुनरुद्धार की मांग की गई जिस पर मंत्री ने सांसद निधि से कुली विश्राम गृह मे सुविधाएं बढ़ाने के लिए अपनी सहमति दी है. इस अवसर पर आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक आनंद स्वरूप, अपर मंडल रेल प्रबंधक मुदित चंद्रा, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अमन वर्मा, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक एसके श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल विद्धुत इंजिनियर/सामान्य देवेंद्र सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजिनियर/मुख्यालय के साथ-साथ रेलवे के अधिकारिगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे.