आगरालीक्स…(2 January 2022 Agra News) आगरा में अब बारिश बढ़ाएगी ठिठुरन. इस दिन बन रहे चांस. जानिए रविवार को कितना रहा शहर का तापमान….
रविवार को इतना रहा तापमान
आगरा में तापमान लगातार घट रहा है. दिन में धूप निकलने के साथ ही ठंड का अहसास हो रहा है. शाम होते ही गलनभरी सर्दी पड़ रही है. इसका असर तापमान पर भी पड़ रहा है. आगरा में रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री तक रही. वहीं न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

5 जनवरी को बारिश के चांस
मौसम विभाग ने कहा कि आगरा में बारिश से ठिठुरन बढ़ेगी. मौसम विभाग ने कहा कि 5 जनवरी को आगरा में बारिश हो सकती है. इसके कारण शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम पहुंच सकता है. इसके कारण सर्दी बढ़ेगी.