आगरालीक्स …..सासाराम ओयो होटल में छापा, क्राइम ब्रांच की टीम ने सैक्स रैकेट पकड़ा, 14 युवतियां और 20 युवक अरेस्ट, होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान मिला।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2019/09/police-man-2.jpg)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फरीदाबाद के सासाराम ओयो होटल में क्राइम ब्रांच की टीम ने सेक्स रैकेट की सूचना पर छापा मारा। डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान का मीडिया से कहना है कि एसीपी संदीप मोर ने क्राइम ब्रांच 30 और महिला थाना सेक्टर 16 की टीम के साथ सासाराम ओयो होटल में छापा मारा। पुलिस के छापा मारते हुए होटल में अफरा तफरी मच गई। कमरों से युवक और युवतियां निकलकर भागने लगे।
आपत्तिजनक हालत में कमरे में थे युवक युवती
होटल के कमरे में युवक युवती आपत्तिजनक हालत में थे, पुलिस के छापा मारते हुए भागने लगे। पुलिस ने होटल के एक एक कमरे को तलाशा, होटल के कमरे से 14 युवतियां और 20 युवकों को हिरासत में ले लिया, होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी मिला है।
यूपी और बिहार से लेकर आते थे युवतियां
पुलिस ने सेक्स रैकेट चला रही हाफिजा और एजेंट मोनू को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एजेंट मोनू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यूपी और बिहार से युवतियों को सेक्स रैकेट के लिए बुलाते थे। उन्हें घंटे के हिसाब से पैमेंट करते थे और बाद में उन्हें घर छोड़ देते थे।