आगरालीक्स …..आगरा में अब लोग धूप में सर्दी का आनंद ले रहे हैं, वीकएंड पर खिलखिलाती हुई धूप निकली है, लोग धूप में खड़े होकर चुनावी गपशप कर रहे हैं।
आगरा में शनिवार सुबह होते ही सूरज की किरणें दिखाई देने लगी, ठंडी हवा में सूरज की किरणों से लोगों में स्फूर्ति आ गई। धूप भी तेज होने लगी और ठंडी हवा का प्रभाव कम होता गया।

16 फरवरी से सर्दी की विदाई
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 16 फरवरी से सर्दी की विदाई होने लगेगी। गर्मी बढ़ने लगेगी और मार्च में गर्मी का अहसास होने लगेगा, तापमान भी बढ़ेगा। न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान भी बढ़ जाएगा।
आईएमडी का अनुमान
12-Feb 10.0 23.0 Dense Fog
13-Feb 9.0 24.0 Shallow Fog
14-Feb 10.0 25.0 Shallow Fog
15-Feb 10.0 25.0 Mainly Clear sky
16-Feb 11.0 26.0 Mainly Clear sky
17-Feb 11.0 26.0 Mainly Clear sky