आगरालीक्स…आगरा में फिर बारिश होने की संभावना. 9 व 10 मार्च को बादल छाने के साथ हो सकती है बारिश…
आगरा में एक बार फिर से बादल छाने और बारिश के चांस बन रहे हैं. मौसम एक बार फिर से बदल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आगरा में आने वाले दिनों में दिन के समय बादल छाएंगे जबकि 9 व 10 मार्च को बारिश की संभावना जताई गई है. 10 मार्च को मतगणना भी है, ऐसे में बारिश थोड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि इससे तापमान में कुछ प्रभाव नहीं पड़ेगा बल्कि आगरा का तापमान इस दौरान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान भी इस दौरान 18 डिग्रीे सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

शनिवार को इतना रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 14.34 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.