आगरालीक्स…आगरा में सेल्फी प्वाइंट (तिरंगा चौक) पर 1500वें दिन हुआ ध्वजारोहण. रोजाना नियमित समय पर होता है यहां राष्ट्रगान…
अजीत नगर बाजार कमेटी परिवार के सेल्फी प्वाइंट (तिरंगा चौक) पर आज 1500वें भी ध्वजाोहण किया गया. रविवार को मुख्य अतिथि अनुज कुलश्रेष्ठ रहे. ध्वजारोहण व राष्ट्रगान कार्यक्रम में उपस्थित बाजार कमेटी परिवार के अध्यक्ष राजेश यादव, परमात्मा सिंह अरोरा, अजय नोतनानी, सुंदर लाल चेतवानी, मनोज नोतनानी, संजय नोतनानी, दिनेश अरोरा, पीयूष गोयल, राजीव वाल्यांन, विकास अग्रवाल, शिव शंकर, रितेष महाजन, तेज सिंह, कुलविंद्र सिंह, योगेश वाल्यांन, गुप्रित सिंह, रहिसुदीन उस्मानी, कमांडो महेन्द्र यादव, रिंकू अग्रवाल, अनुराग कुशवाह, अरुण चौहान आदि उपस्थित रहे।
महा मंत्री मनोज नोतनानी ने बताया कि यह ध्वजारोहण 26 जनवरी 2018 से निरंतर चलता आ रहा है, तिरंगा चौक पर खास और आम जनता एवं सभी देश प्रेमियो को रोजाना नियमित समय पर बुलाकर राष्ट्रगान व ध्वजारोहण करवाया जाता है, रोजाना मुख्य अतिथि नये होते है।