आगरालीक्स…आगरा में घटयात्रा के साथ शुरू हुआ शिखर शुद्धि कलशारोहण] ध्वजास्थापना एवं विश्व शांति महायज्ञ
सोमवार को श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर कलाकुंज मारुती एस्टेट आगरा में शिखर शुद्धि कलशारोहण ध्वजास्थापना का कार्यक्रम भव्य घटयात्रा से प्रारंभ हुआ. इस घटयात्रा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया. घटयात्रा कलाकुंज मंदिर से शुरू होकर मारुति एनक्लेव, मारुति एस्टेट, शाहगंज बोदला रोड, श्यामनगर, विनयनगर होती हुई वापस कलाकुंज जैन मंदिर पहुंची. घटयात्रा में 51 महिलाएं 6 बागियों पर सौधर्म इंद्र, यज्ञनायक धनपति कुबेर, ईशान इंद्र, सनत कुमार इंद्र, महेंद्र इंद्र के स्वरूप विराजमान रहे. चार राजकुमार के स्वरूप घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे. घटयात्रा के अंतिम में नई पालकी में श्रीजी को विराजमान कर भक्त जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. घटयात्रा में भक्त बैंड-बाजे की धुनो पर नाच गाते हुए चल रहे थे.
घटयात्रा के मंदिर पहुंचने पर ध्वजारोहण पंडित विनय कुमार जैन द्वारा किया गया. इसके बाद मंदिर में शिखरशुद्धि, कलशशुद्धि, ध्वजाशुद्धि एव संस्कार सकलीकरण, इंद्रप्रतिष्ठा मंडप प्रतिष्ठा एवं यागमंडल विधान हुआ. यह सभी क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रहमचारी राकेश जैन के निर्देशन में संपन्न कराई गई. इस घटयात्रा की व्यवस्था वर्धमान युवा मंडल एवं महिला मंडल कलाकुंज द्वारा संभाली गई. शाम सात 7 बजे मंगल आरती एवं मंगल प्रवचन और रात्रि बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला मंडलों द्वारा आठ बजे से प्रस्तुत किए गए.
मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि शिखरशुद्धि कलशारोहण, ध्वजास्थापना एवं विश्वशांति महायज्ञ के दूसरे दिन दिनांक 8 मार्च मंगलवार को सुबह 8 बजे से नित्यनियम पूजन, कलशा रोहण, ध्वजास्थापना एवं विश्वशांति महायज्ञ एव सम्मान समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष रविंद्र कुमार जैन, मंदिर उपाध्यक्ष राजेंद्रकुमार जैन, मंदिर मंत्री अजय जैन, उपमंत्री आदित्य जैन भगत, मंदिर मंत्री डॉ राजीव जैन, सुमेरचन्द जैन भगत, रिखबचन्द जैन, मुकेश जैन भगत, राजा जैन, संजय जैन, सतीशचन्द जैन, संयम जैन, विकास जैन, दीपक जैन, आर्जव जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, मीना जैन, रविबाला जैन, मंजरी जैन, पूनम जैन, रश्मि जैन, पुष्पा जैन समस्त कलाकुंज मारुति स्टेट के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.