आगरालीक्स…. आगरा में साड़ के हमले में एक की मौत।
आगरा के जगनेर के गांव दहगवां में 65 साल के किसान मिश्रीलाल मंगलवार रात में अपने खेत पर थे। बताया जा रहा है कि साड़ ने उन पर हमला कर दिया, हमले में वे घायल हो गए, रात में ही उनकी मौत हो गई।
सुबह पता चला, हो चुकी थी मौत
बुधवार सुबह मिश्रीलाल के घर न लौटने पर परिजन खेत पर पहुंचे, वहां उनका शव पड़ा हुआ था। परिजनों का कहना है कि खेत की रखवाली के लिए गांव वालों को रतजगा करना पड़ता है। सांड़ों का आतंक है, साड़ के हमले से ही मिश्रीलाल की मौत हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।