नईदिल्लीलीक्स… दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा मामले में ईडी की एंट्री। आजमखां से जेल में मिलने पहुंचे शिवपाल। साथ में प्रमुख खबरें।
जहांगीरपुरी में सीसी कैमरे लगना शुरू
दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में ईडी का भी दखल शुरू हो गया है। दिल्ली पुलिस कमिशनर ने ईडी को पत्र लिखकर अंसार को जहांगीरपुरी हिंसा का मास्टरमांइड बताते हुए उसके खिलाफ जांच को लिखा है। साथ ही जहांगीरपुरी में अलग-अलग स्थानों पर करीब 14 सीसी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
शिवपाल ने आजम खां से जेल में की मुलाकात
सपा नेता आजम खां दो साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। सपा नेता आजमखां और शिवपाल सिंह की सपा मुखिया अखिलेश यादव से अनबन चल रही है। इसे लेकर शिवपाल यादव ने आज जेल में बंद सपा नेता आजम खां से मुलाकात की।
कार के नहर में डूबने से तीन युवकों की मौत
अयोध्या में गंगोली नहर में देर रात एक कार पांच युवकों समेत नहर में डूब गई। ग्रामीणों ने जानकारी होने पर दो युवकों को बचा लिया, जबकि तीन की डूबने से मौत हो गई। हादसे का शिकार युवक आंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। सभी युवक एक बारात मे शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा पड़ी।