आगरालीक्स…आगरा में रोडवेज कर्मियों के लिए लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर. 89 रोडवेज कर्मियों ने उठाया लाभ
उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल ने रोडवेज कर्मियों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं। ईदगाह बस स्टैंड और नौलक्खा स्थित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में शिविर लगाकर चालक-परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 89 रोडवेज कर्मियों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/04/2-25.jpg)
सांस एवं टीबी रोग विशेषज्ञ डाॅ. एके मित्तल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. विशाल गुप्ता, फिजीशियन डाॅ. इंद्रजीत आर्य ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल की सराहना की। कहा कि चालक-परिचालकों पर यात्रियों की पूरी जिम्मेदारी होती है। उनका स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। मार्केटिंग हैड रिजवान हुसैन ने बताया कि अस्पताल की ओर से यह शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। व्यवस्थाएं कुलदीप सिंह सिसौदिया, विजय द्विवेदी ने संभालीं।