अलीगढ के गूलर रोड स्थित बिजलीघर पर हरदुआगंज बगीची निवासी रितुराज शर्मा कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार शाम को वह अपने साथी कंप्यूटर ऑपरेटर रवि कुमार निवासी बीमा नगर सूत मिल के साथ बाइक से दिन भर के कलेक्शन का करीब आठ लाख रुपये एक पॉली बैग में रखकर किशोर नगर स्थित तृतीय खंड के अपने कार्यालय जमा कराने जा रहे थे।
रुपये लेकर खुद रितुराज बाइक पर पीछे बैठा था। बताते हैं, दोनों जैसे ही आईटीआई रोड पर जुपीटर लॉज के सामने पहुंचे, लाल पल्सर सवार तीन बदमाश उनके करीब आए। उन्होंने बाइक रोकने का इशारा किया। रवि ने जब बाइक नहीं रोकी तो उन्हाेंने लात मारकर बाइक गिरा दी। दूसरी तरफ, बाइक गिरते ही रितुराज रुपयों का बैग लेकर सड़क के पास एक कन्फेक्शनरी दुकान की ओर भागा। मगर भगदड़ में उसके हाथ से रुपयों का बैग गिर कर फट गया। नोटों की गड्डियां सड़क पर फैल गईं।
इस पर रितु ने शोर मचाना शुरू कर दिया। यह देख एक बदमाश ने कैशियर पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली रितुराज के दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गई। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां लोग इकट्ठे हो गए। इसी बीच, बदमाश सड़क पर पड़े करीब साढ़े तीन लाख रुपये की गड्डियां लेकर रिसाल सिंह नगर की ओर भाग खड़े हुए।
शोर सुनकर आईटीआई चौकी के पुलिसकर्मी भी वहां आ गए। उन्होंने भागते हुए एक बदमाश को बाइक सहित धर दबोचा। फिर घायल रितुराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही एसएसपी लव कुमार व विद्युत अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसओ बन्नादेवी विनोद कुमार ने बताया, रितुराज की तहरीर पर गोली मारकर आठ लाख रुपये लूटने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ा गया बदमाश राजकुमार निवासी पिलखना, अकराबाद बताया गया है, जबकि फरार दो अन्य बदमाश पप्पी और सोनू हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
लव कुमार, एसएसपी का कहना है कि बदमाशों को पकडने के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।
Leave a comment