आगरालीक्स… आगरा के व्यापारी नेता गोविंद अग्रवाल का निधन, विधानसभा का चुनाव भी लड़ा, वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार सुबह व्यापारी नेता गोविंद अग्रवाल का निधन हो गया। #tradesrleadergovindagarwal# #passesaway# #agratodaynews#

आगरा के सुल्तानपुरा निवासी 80 साल के व्यापारी नेता गोविंद अग्रवाल आगरा व्यापार मंडल के संस्थापक थे। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की थी, इसके बाद उन्होंने व्यापारियों की राजनीति की। वे रेलवे सलाहकार समिति सहित कई समितियों के सदस्य रहे और आगरा कालेज के ट्रस्ट्री भी रहे।
विधानसभा का चुनाव भी लड़ा
गोविंद अग्रवाल राजनीति में भी सक्रिय रहे। व्यापारी नेता होने के साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव भी लड़ा। 1998 और 2002 में वे उस समय की आगरा पूर्व विधानसभा से चुनाव लड़ा। वे संघर्ष करने वाले नेता थे और व्यापारियों के मुददों को मजबूती के साथ उठाते थे।
2016 में हुआ था पैरालाइसेस
व्यापारी नेता गोविंद अग्रवाल को 2016 में पैरालाइसिस हुआ था, इसके बाद से वे घर पर रही रह रहे थे। उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया। व्यापारी नेता गोविंद अग्रवाल के निधन पर शहर के व्यापारियों के साथ ही समाजसेवियों ने शोक व्यक्त किया है।
10.30 बजे अंतिम यात्रा, एसएन में करेंगे देहदान
व्यापानी नेता गोविंद अग्रवाल ने देहदान करने की इच्छा जताई थी। मंगलवार सुबह 10.30 बजे उनके सुल्तानपुरा स्थित निवास स्थान से अंतिम यात्रा एसएन के लिए प्रस्थान करेगी और एसएन मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में देहदान किया जाएगा। जिससे मेडिकल छात्र अपना अध्ययन कर सकें।