नईदिल्लीलीक्स…भाजपा ने यूपी, बिहार और महाराष्ट्र में विधान परिषद (एमएलसी) चुनावों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया है। तीन राज्यों की 30 सीटों के लिए 20 जून को मतदान होगा।
यूपी से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत नौ प्रत्याशी
भाजपा ने यूपी से नौ प्रत्याशी घोषित किए हैं, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र कश्यप, दयाशंकर मिश्रा दयालु, जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी, बनवारी लाल दोहरे, मुकेश शर्मा, दानिश आजाद के नाम सूची में शामिल हैं।
महाराष्ट्र और बिहार में इन्हें मिला टिकट
भाजपा ने महाराष्ट्र में पांच प्रत्याशियों य़शवंत दारेकर, रामशंकर शिंदे, उमा गिरीश खापरे, श्रीकांत भारतीय, मिनेश लाड को मैदान में उतारा है। बिहार से हरि सहानी और अनिल शर्मा भाजपा के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।