आगरालीक्स…आगरा में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने मारी बाइक सवार को टक्कर. युवक की दर्दनाक मौत. कार छोड़कर भागा चालक. मुकदमा दर्ज
आगरा में शुक्रवार को जयपुर हाइवे पर शाहगंज के गांव सुचैता के एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई. बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद कार चालक कार को छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
शाहगंज से आ रहे थे दोनों
अछनेरा के पाली सदर गांव में रहने वाला 28 वर्षीय हरिनिवास पुत्र गोकुल सिंह सिकंदरा में एक फैक्ट्री में काम करता था. शुक्रवार सुबह नौ बजे वह अपने साले के बेटे 18 वर्षीय प्रदीप निवासी मुठनई, डौकी के साथ बाइक से शाहगंज आ रहा था. गांव सुचैता के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में हरिनिवास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. कार को छोड़कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल प्रदीप को एसएन इमरजेंसी भेजा. सूचना पर परिजन भी आ गए. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.