नईदिल्लीलीक्स… कोरोना फिर डरा रहा। जावेद पंप के मोबाइल से मिली भड़काऊ क्लिप। कुवैत में प्रवासी प्रदर्शनकारी होंगे गिरफ्तार। साथ में प्रमुख खबरें।
नौ जिलों में चल रही है कार्रवाई, सख्ती बरकार
यूपी में दस जून को कई स्थानों पर हुए बवाल के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस को प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद पंप के मोबाइल से भड़काऊ क्लिप मिली है। इसके अलावा अन्य सुबूत भी मिले हैं। मोबाइल कीफोरेंसिक जांच हो रही है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए 309 लोग
पुलिस द्वारा प्रयागराज से लेकर सहारनपुर तक आरोपियों के घर ढहाए गए हैं। नौ जिलों में 13 एफआईआर दर्ज की है। 309 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
तीन दिन से कोरोना के रोजाना आठ हजार मामले
दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में कोरोना फिर डरा रहा है। एक सप्ताह में कोरोना के 48,766 मामले दर्ज किए गए हैं इस दौरान 60 मरीजों की मौत हुई है। तीन दिन से आठ हजार से ज्यादा मामले रोज आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 8,008 नये मामले आए हैं। दस मरीजों की मौत हुई है।
नुपूर के बयान पर कुवैत में प्रदर्शन, गिरफ्तारी के आदेश
भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के विवादित बयान के बाद कुवैत के फलहील इलाके में प्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कुवैत सरकार ने इस पर सख्त फैसला लेते हुए इन लोगों की गिरफ्तारी करने और दोबारा कुवैत में प्रवेश प्रतिबंध करने के आदेश दिए हैं। साथ ही इन लोगों को उनके देश भेजने का आदेश भी जारी किया है।