आगरालीक्स…श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में कन्हैया के दर्शन करने आ रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ. श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन और पूजा करेंगे. जानिए पूरा कार्यक्रम
ब्रज में इस समय जन्माष्टमी की धूम है. कान्हा का जन्मदिन मनाने के लिए हर घर में तैयारी हो रही है. मथुरा और वृंदावन के तो कहने की ही क्या. यहां का हर घर में कृष्ण जन्म को लेकर उत्साह चरम पर है. हजारों श्रद्धालु आज ही जन्मभूमि में कृष्ण के दर्शन को पहुंच चुके हैं. ऐसे में अब खबर मिली है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शुक्रवार को जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होने के लिए मथुरा आ रहे हैं. उनके आगमन की सूचना मिलते ही प्रशासनिक व पुलिस व सीएम की सुरक्षा टीम ने गुरूवार को विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया.
3 घंटे 40 मिनट रहेंगे मथुरा में
मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर को गोरखपुर से विमान द्वारा आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से सीएम का हेलीकॉप्टर पवन हंस वृंदावन में उतरेगा. मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे वृंदावन के पवन हंस हैलीपैड पर पहुंचेंगे और यहां से एक बजकर 10 मिनट पर अन्नपूर्णा भवन पहुंचकर श्रद्धालुओं को प्रसाद खिलाएंगे. दोपहर दो से तीन बजे तक सीएम टीएफसी में श्रीकृष्णोत्सव एवं अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद तीन बजकर 40 मिनट पर पवन हंस हैलीपैड से मथुरा रीरामलीला मैदान स्थित हैलीपैड पर 15 मिनट बाद पहुंच जाएंगे. शाम चार बजे से साढ़े चार बजे तक श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. सीएम के साथ मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण और जयवीर सिंह मौजूद रहेंगे.