आगरालीक्स… आगरा में सडक पर पार्किंग करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, जिस होटल, हॉस्पिटल और गैराज के सामने गाडी पार्क होगी, उस पर भी मुकदमा दर्ज होगा, यातायात पुलिस ने दिल्ली गेट से मदिया कटरा रोड पर गैराज और हॉस्पिटल के सामने पार्क की गई 15 गाडियों को उठा लिया। साथ ही चेतावनी दी गई है कि सडक पर गाडी पार्क की गई तो अतिक्रमण, रोड जाम और सरकारी कार्य में बाधा के लिए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा, यह मुकदमा गाडी के मालिक के साथ ही जिस प्रतिष्ठान के सामने गाडी पार्क की गई है, उस पर भी दर्ज कराया जाएगा।
आगरा में हॉस्पिटल, होटल और मैकेनिक की दुकानों के आगे सडक पर गाडी पार्क कर दी जाती है, इससे प्रतापपुरा चौराहे के साथ ही दिल्ली गेट, मदिया कटरा पर जाम लगा रहता है। इसे लेकर कई बार हिदायत दी जा चुकी है। इसके बाद भी सडकों पर गाडी पार्क की जा रही हैं, जिससे जाम लग रहा है और लोगों को घंटों जाम में खडा रहना पडता है।
15 गाडियों को क्रेन से उठाया
रविवार को यातायात पुलिस ने दिल्ली गेट पर सडक पर पार्क की गई 15 गाडियों को क्रेन से उठा लिया, इनके चालान किए गए हैं, इसी तरह से सडकों पर गाडी पार्क करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, जिससे सडकों के किनारे गाडी पार्क किए जाने से जाम ना हो सके।
लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई
सडक पर पार्किंग करने पर जाम लगता है तो गाडी मालिक और जिस प्रतिष्ठान के सामने गाडी खडी है उसे दोषी माना जाएगा। वहीं, इस तरह के केस में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही गाडी चालक के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। एसपी यातायात राजेश कुमार सिंह ने सडक पर गाडी पार्क न करने की चेतावनी दी है, जिससे पर्यटन नगरी में लोगों को जाम में ना फंसना पडे, वे अपनी गाडी को पार्किंग में खडी कर सकते हैं।
Leave a comment