आगरालीक्स…आगरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रानी सरोज गौरिहार की याद में वृद्धजनों को कपड़े और खाने-पीने की चीजें दी गईं…नारी अस्मिता समिति ने किया याद
’नारी अस्मिता समिति ने अपनी संरक्षिका स्वर्गीय श्रीमती रानी सरोज गौरिहार दीदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी याद में घटिया आजम खां स्थित वृद्धाश्रम में एक सभा आयोजित की. इसके बाद समिति की ओर से वहां रह रहे सभी वृद्ध जनों को वस्त्र और खानपान की वस्तुएं जैसे दाल, चावल, चीनी, चाय पत्ती, साबुन, सर्फ, आटा, चादर तेल, नमक आदि वस्तुएं दान की गई.
इस दौरान समिति की वरिष्ठ सदस्यों पुष्पा श्रीवास्तव, राज कुमारी शर्मा और प्रभा उंकीनदप का सम्मान किया गया.