आगरालीक्स…ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन को फिर उमड़ी भीड़. गर्मी और उमस से महिला श्रद्धालु हुई बेहोश.
ठाकुर बांकेबिहारी जी की महिमा ही कुछ ऐसी है कि देश के कोने-कोने से हर रोज हजारों लोग अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए वृंदावन आते हैं. लेकिन कभी-कभी भीड़ का दबाव इतना अधिक हो जाता है कि उसे नियंत्रित करने में व्यवस्थापकों को भी काफी मुश्किल आन पड़ती हे. इस समय उमसभरी भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद ठाकुरजी के दर्शन के लिए रविवार सुबह हजारों लोग पहुंच गए.

रविवार सुबह पौने आठ बजे दर्शन से पहले ही मंदिर के अंदर और बाहर हजारों भक्तों की भीड़ जुट गई. मंदिर में भीड़ का दबाव इतना अधिक था कि व्यवस्था और सुरक्षा में लगे गार्ड और पुलिसकर्मी भी परेशान हो गए. उनहोंने भीड़ को संभालने के लिए श्रद्धालुओं को एक स्थान पर जमा न होने दिया लेकिन उमस और गर्मी के कारण फरीदाबाद से आई एक 33 वर्षीय महिला श्रद्धालु अचेत हो गई. इससे वहां अफरातफरी मच गई. पुलिसकर्मियों ने तुरंत महिला को वहां से निकालकर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में उपचार के लिए भर्ती कराया.