Friday , 24 January 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra Region News : FIR lodged in ANM molested case
टॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Agra Region News : FIR lodged in ANM molested case

आगरालीक्स …एएनएम की छात्रा के साथ रेप, वाटरवक्र्स पर कार से उतारने के बाद भागा, चार दिन तक घर में रखकर किया रेप। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी।

क्रिश्चियन हॉस्पिटल, एटा में प्रथम वर्ष की एएनएम की छात्रा हॉस्टल में रह रही थी। छात्रा का आरोप है कि 21 सितंबर को दोपहर में बुखार आने पर क्रिश्चियन हॉस्पिटल इलाज के के लिए पहुंची। यहां उसे क्रिश्चियन हॉस्पिटल का कैशियर अनुपम मिला। छात्रा ने बताया कि उसे बुखार है, कैशियर अनुपम ने उसे एक पाउडर खाने के लिए दिया। इसे खाते ही अचेत हो गई। आरोप है कि कैशियर अनुपम उसे हॉस्पिटल के कैंपस स्थित अपने घर पर ले गया।

चार दिन तक किया रेप
एएनएम की छात्रा का आरोप है कि कैशियर अनुपम ने उसको चार दिन तक अपने घर में रखा और पाउडर खिलाकर उसे अचेत करने के बाद चार दिन तक रेप करता रहा। छात्रा बेहोश होने के चलते विरोध नहीं कर सकी।
कार से वाटरवक्र्स पर छोड़कर भाग गया
छात्रा का आरोप है कि 25​ सितंबर को कैशियर अनुपम अपनी कार में बिठाकर उसे आगरा लेकर आया। वाटरवक्र्स चौराहे पर छात्रा को छोड़कर भाग गया। छात्रा किसी तरह से अपनी घर पहुंची और पूरी घटना के बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी।
मुकदमा किया गया दर्ज
इस मामले में कोतवाली सदर, एटा में छात्रा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।

Written by
admin

Agra and Aligarh region news portal

Related Articles

बिगलीक्स

Gadhapada warehouse, Agra News : Rs 1.15 crore fine on builder, Plantation of 2300 plant#Agra

आगरालीक्स …Agra News : .आगरा में गधापाड़ा मालगोदाम में पेड़ काटने पर...

बिगलीक्स

Agra News : Girl child increase in Agra #Agra

आगरालीक्स… आज बालिका दिवस है, आगरा में अब बेटे और बेटियों में...

बिगलीक्स

Agra News : Desi Ghee Factory busted in Agra, Ghee is unsafe in lab test#Agra

आगरालीक्स….Agra News : . आगरा में फैक्ट्री में पकड़ा गया 18 ब्रांडेड...

बिगलीक्स

Agra News : Payment of beneficiary in 48 hours#Agra

आगरालीक्स …आगरा में जननी सुरक्षा योजना का 48 घंटे के अंदर भुगतान...