आगरालीक्स ….आगरा में त्योहार पर कारोबारियों को बड़ी उम्मीद, बाजारों में उमड़ रही भीड़, कपड़ों के शोरूम से लेकर ज्वैलरी, बर्तन और घर के डेकोरेशन के शोरूम से जमकर बिक्री। दीपावली की तैयारी में जुटे लोग खरीदारी भी खूब कर रहे हैं।

आगरा में दीपावली पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। ब्रांडेड कंपनी के शोरूम से लेकर पुराने शहर की थोक और खुदरा दुकानों पर भीड़ लगने लगी है। कई दुकानों पर ग्राहकों को सामान खरीदने के लिए काफी इंतजार भी करना पड़ रहा है।
कपड़ों के शोरूम पर भीड़
दीपावली पर कपड़ों की शॉपिंग भी जमकर की जा रही है। कपड़ों के शोरूम पर सुबह से लेकर देर रात तक भीड़ लग रही है। ब्रांडेड कंपनी के साथ ही कैजुअल वियर भी खूब खरीदे जा रहे हैं, इसके साथ ही सर्दी के लिए भी लोग खरीदारी करने लगे हैं।