आगरालीक्स…. आगरा में सुबह धुंध छाने के बाद निकली तेज धूप, तापमान बढ़ा। जानें आज शाम को कैसा रहेगा मौसम।
आगरा का मौसम तेजी से बदल रहा है। सुबह ठंडी हवा चलने के साथ ही दोपहर में तेज धूप निकल रही है। मंगलवार को सुबह का तापमान 16 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में तेज धूप निकलेगी। तापमान 32 डिग्री तक पहुंच जाएगा।

30 अक्टूबर तक का पूर्वानुमान किया गया जारी
मौसम विभाग ने 30 अक्टूबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार, सुबह के तापमान में गिरावट आएगी और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के बीच रहेगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
26-Oct 16.0 32.0 Mainly Clear sky
27-Oct 15.0 32.0 Mainly Clear sky
28-Oct 15.0 32.0 Mainly Clear sky
29-Oct 16.0 32.0 Mainly Clear sky
30-Oct 15.0 32.0 Mainly Clear sky