आगरालीक्स …… आगरा में भीषण हादसा, कार सवार चार लोगों की मौत। दूल्हा सहित सात घायल।
आगरा में शनिवार सुबह आगरा जयपुर हाईवे पर टोला प्लाजा फतेहपुरसीकरी पर कार ट्रक में जा घुसी, हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, हादसे में मौके पर ही चार की मौत हो गई।
कार से जा रहे थे दूल्हा सहित बाराती
राजस्थान के जिला रामसमंद के गांव सरोड के रहने वाले नेनाराम की शादी पटना विहार निवासी युवती से हुई थी। कार से दूल्हा नेनाराम सहित बाराती बिहार शादी के लिए जा रहे थे। फतेहपुरसीकरी टोल प्लाजा के पास कार ट्रक में जा घुसी।
दो भाईयों सहित चार की मौत
हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, इसमें कार चालक के साथ ही दो सगे भाई हैं और एक भाई की बेटी भी है। कार चालक प्रवीण, पेमाराम पुत्र गेनाराम, हेमराम पुत्र गेनाराम तारा देवी पुत्री हेमराम की मौत हो गई।