आगरालीक्स…आगरा में आधा दिसंबर होने को है लेकिन न ठीक से सर्दी न कोहरा. दिन में निकल रही तेज धूप ने बढ़ाया तापमान. सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक
आगरा में दिसंबर का महीना एक तिहाई बीत चुका है लेकिन सर्दी अभी भी कम पड़ रही है. दिन में निकल रही तेज धूप का असर तापमान पर पड़ रहा है. आगरा का न्यूनतम और अधिकतम तापमान एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. ये सामान्य से अधिक चल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आने वाले सप्ताह में भी आगरा में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाएगा.