Agra News: Three new police stations will be built in Agra Commissionerate, approval received from the government…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बनेंगे तीन नये थाने. शासन से प्रस्ताव पास. जानें कौन—कौन से होंगे नये थाने और अब आगरा में कितने हो जाएंगे पुलिस स्टेशन
आगरा में तीन नये थाने बनेंगे. शासन द्वारा थाने बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नये थानेां की स्थापना के साथ—साथ बड़ी पुलिस चौकियों का उच्चीकरण कर उन्हें थाने के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है. इसके साथ ही पूर्व में सृजित थाने व चौकियों के संचालन के लिए नये पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई है. आगरा पुलिस कमिश्नरेट में तीन नये थाने, कानपुर कमिश्नरेट में एक तथा प्रदेश के विभिनन जिलों में 6 नये थानों की स्थाना को आज शासन द्वारा मंजूरी दे दी गई है. आगरा में तीन नये थाने ये होंगे..

बमरौली कटारा थाना
थाना ट्रांस यमुना
थाना किरावली
बता दें कि नवंबर में तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आगरा जिले में चार नये थाने बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था. इनमें दो थाने शहर में तथा दो थाने देहात में प्रस्तावित किए गए थे. जिन चार थानों को बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था उसमें कालिंदी विहार, बुंदू कटरा, किरावली तथा बमरौली कटारा थे लेकिन अब शासन की ओर से बमरौली कटारा, ट्रांस यमुना और किरावली को थाना बनाने की मंजूरी दे दी गई है.
दो साल पहले बना था कमला नगर थाना
आगरा में दो साल पहले ही कमला नगर थाना बनाया गया है. इस समय आगरा में 44 पुलिस थाने हैं. आगरा में तीन नये थाने बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद आगरा में कुल 47 थाने हो जाएंगे.
