Wednesday , 22 January 2025
Home आगरा Agra News : The Rive spa centre closed after police raid due to illegal work #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News : The Rive spa centre closed after police raid due to illegal work #agra

आगरालीक्स… आगरा के स्पा सेंटर पर टूरिस्ट और मल्टीपल वीजा पर थाईलैंड की युवतियों को बुलाकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था, 45 मिनट के रेट थे ​फिक्स। स्पा सेंटर पर ताला।

आगरा में रविवार को पुलिस ने छापा मार कर फतेहाबाद रोड पर संचालित राइव स्पा सेंटर से पांच विदेशी युवतियों के साथ 15 युवक युवती अरेस्ट किए थे। पुलिस को छापे के दौरान युवक युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे, आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई थी। स्पा सेंटर को बंद कर दिया है।
45 मिनट के 1200 रुपये, इसके बाद हर 15 मिनट का चार्ज
स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट में कई और खुलासे हो रहे हैं. यहां से पकड़ी गई विदेशी युवतियां स्पेशल न्यू ईयर पार्टी के लिए ही आई थीं. स्पा सेंटर में केबिन बने हुए थे, ग्राहकों को व्हाट्सअप पर लड़कियों के फोटो भेजे जाते थे और एजेंट ग्राहकों को यहां लेकर आते थे. विदेशी लड़कियों के साथ केबिन में समय बिताने का समय और रेट भी फिक्स थे. केबिन के अंदर 45 मिनट के 1200 रुपये फिक्स थे इसके अलावा 15 मिनट अधिक होने पर 500 रुपये अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा थाा.


पांच विदेशी युवती, स्पा सेंटर के संचालक सहित 15 अरेस्ट
स्पा सेंटर से थायलैंड की तीन, म्यामार की दो सहित पांच विदेशी युवतियां पकड़ी गई हैं, वहीं दो युवतियां असोम की रहने वाली हैं. स्पा सेंटर का संचालक लखनउ निवासी अमित मिश्रा है उसे भी पुलिस ने पकड़ा है. इन सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. डीसीपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि गलत काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
इन्हें किया गया अरेस्ट
राइव स्पा सेंटर संचालक अमित मिश्रा शारदा नगर लखनउ, संजय कन्नौजिया सैनिक नगर सदर, विख्यात हुसैन गंज लखनउ, मैनेजर खालिद राजा जी पुरम लखनउ ये सभी स्पा सेंटर में काम कर रहे थे.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : UP Day celebration from 24th to 26th January 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर...

आगरा

Obituaries of Agra on 22nd January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 22 जनवरी को 2024 को उठावनी और...

बिगलीक्स

Agra News : Agra’s Health worker found dead in room after cyber criminal threat#Agra

आगरालीक्स…Agra News : . आगरा के रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी ने साइबर...

बिगलीक्स

Agra News: Youth Aware for road safety in Agra#Agra

आगरालीक्स…. आगरा में युवा सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक होंगे तो हादसे...