आगरालीक्स …आगरा के मेयर अपने कार्यालय में नहीं मिले तो महिलाएं भडक गई, मेयर की सीट पर बिठाने वाले मतदाताओं ने उनकी सीट को कब्जा लिया, यह माहौल चुनावी साल में विधायक और प्रत्याशियों को परेशान कर सकता है। महिलाओं की पीली सेना मेयर से शिकायत करने पहुंची, वह नहीं मिले तो उनकी कुर्सी पर शबाना खंडेलवाल बैठ गई, इसका फोटो भी कराया और कुछ ही देर में फोटो वायरल हो गया।
आगरा में महिलाओं की पीली सेना है, ये जनसमस्याओं और महिलाओं के शोषण के खिलाफ आवाज उठा रही है। सोमवार को पीली सेना नगर निगम में जनसमस्याओं को लेकर पहुंची, वे सीधे मेयर इंद्रजीत आर्य के कार्यालय में गए, लेकिन वे अपने कार्यालय में नहीं थे। मेयर की कुर्सी पर शबाना खंडेलवाल बैठ गई, उनके सामने की कुर्सियों पर पीली सेना की अन्य सदस्याएं बैठ गई। उन्होंने कहा कि ऐसे मेयर का क्या हो सकता है जो अपने कार्यालय में ही नहीं बैठते हैं।
चुनावी साल में प्रदर्शन और सोशल मीडिया पर फोटो
अब विरोध प्रदर्शन का नया ट्रेंड चल गया है। प्रदर्शन के बाद फोटो लिए जाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर दिया जाता है। इस केस में भी शबाना खंडेलवाल मेयर की कुर्सी पर बैठी हुई हैं और उनके सामने पीली सेना की अन्य सदस्याएं हैं और यह फोटो कुछ ही देर में वायरल हो गया है।
Leave a comment