आगरालीक्स…मल्टीप्लैक्स, सिनेमाघरों में टिकट से ज्यादा महंगा पॉपकॉर्न कोल्डड्रिंक का कॉम्बो..इस पर सुप्रीम कोर्ट का ‘सुप्रीम’ फैसला
मल्टी प्लैक्स और थियेटर में अगर आप मूवी देखने जा रहे हैं तो यहां टिकट से ज्यादा महंगे खाने के कॉम्बो पैक होते हैं. पॉपकॉर्न, कोल्डड्रिंक, पानी की बोतल से लेकर हर चीज तक आपको महंगी मिलती है. इसको लेकर दायर एक याचिका में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए इसे सिनेमाहॉल और मल्टीप्लैक्स का अधिकार व हक बताया है. मंगलवार को याचिका पर हुई सुनवाई में सीजेआई ने कहा कि सिनेमा देखने वालों के पास इन आइटम को न खरीदने का विकल्प है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
चीफ जस्टिर डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने कहा कि मल्टीप्लैक्स और सिनेमा हॉल प्राइवेट प्रॉपर्टी है और वह इस तरह के नियम शर्तें लागू कर सकते हैं. अगर कोई दर्शक सिनेमा हॉल में प्रवेश करता है तो उसे सिनेमा हॉल के मालिकों के नियमों का पालन करना ही होगा. मल्टीप्लैक्स में खाना बेचना कॉमर्शियल मामला है और ये उनका हक है कि वह उसे कितने दामों में बेचते हैं. सिनेमा देखने वाले अगर खरीदते हैं तो यह उनकी अपनी मर्जी है क्योंकि न खरीदने का उनके पास विकल्प है.