Sunday , 29 December 2024
Home आगरा Agra News: Prasad of Khichdi distributed on Makar Sankranti in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Prasad of Khichdi distributed on Makar Sankranti in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में मकर संक्रांति पर कहीं जरूरतमंदों को भंडारे के साथ बांटे गर्म शॉल तो कहीं बांटा खिचड़ी का प्रसाद…

श्री सोमनाथ धाम पर गुरु रुद्रनाथ ने वितरित किए गर्म शॉल
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री सोमनाथ धाम शाहगंज में बुजुर्गों को शॉल और गर्म वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मंदिर के महंत योगी शंकर नाथ और योगी जहाज नाथ के पावन सानिध्य में योगी रूद्र नाथ द्वारा जरूरतमंद बुजुर्गों को गर्म वस्त्र और फल वितरित किए गए। इस मौके पर गुरु रुद्रनाथ ने कहा हर व्यक्ति की अंदर आत्मा ही परमात्मा है इसलिए प्राणी मात्र को किसी प्रकार का कष्ट नहीं देना चाहिए। मनुष्य को जब मौका मिले जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। उन्होंने कहा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर खिचड़ी तिल गर्म वस्त्र का दान बेहद पुनीत बताया गया है। सेवा परम धर्म की भावना से आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में जरूरतमंद और बुजुर्गों ने प्रसाद ग्रहण कर जय जयकार की। सर्दी के मौसम में गर्म वस्त्र मिलने से जरूरतमंद बुजुर्गों ने गुरु रुद्रनाथ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गुरु शंकर नाथ योगी, गुरु जहाज नाथ, गुरु रुद्रनाथ, समाजसेवी सुनील करमचंदानी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

श्री बांके बिहारी सत्संग समिति ने बांटी खिचड़ी
रविवार को श्री बाँके बिहारी सत्संग समिति ने मकर संक्रांति का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। संक्रांति के पावन अवसर पर समिति ने बेलनगंज स्थित लक्ष्मी मार्केट के सांमने खिचड़ी वितरण का भक्तिमय आयोजन किया। महामंत्री एस.बी. मित्तल के अनुसार बांके बिहारी जी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्र का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष रूपकिशोर बंसल, नीरज अग्रवाल आदि पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। समिति के महामंत्री ने बताया कि विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरित किया गया। मकर संक्राति के त्योहार पर खिचड़ी का दान देना और खाना दोनों ही महत्वपूर्ण माना गया है। भगवान सूर्य देव से परिवार में सुख शांति और समृद्धि की कामना की गई। मुख्य संयोजक अनिल अग्रवाल एवं मोहन अग्रवाल ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालु पर्व मनाने की तैयारियों में जुटे रहे। साथ ही सभी सदस्यों ने खिचड़ी वितरण के आयोजन की व्यवस्थाएं संभाली। इस दौरान समिति के सतीश चन्द गोयल, दीपेश अग्रवाल, राकेश कुमार सिंघल, प्रभुदयाल सिंह, रामानुज भारद्वाज, राजकुमार अग्रवाल, ए.बी. गुप्ता, मनोज कुमार आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने उपस्थित रह कर आयोजन को सफल बनाया।

Related Articles

टॉप न्यूज़

New Year 2025 in Agra: Rules issued regarding playing DJ in New Year celebrations in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में नये साल के जश्न में डीजे बजाने को लेकर नियम...

आगरा

Obituaries of Agra on 29th December 2024

आगरालीक्स … आगरा में आज 29 दिसंबर को 2024 को उठावनी और...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Agra’s Master Pankaj Sharma won gold medal in National Taekwondo Competition

आगरालीक्स…भगवान बिरसा मुंडा राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता झारखंड में आगरा के मास्टर पंकज...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : On the fourth day of the Agra Badminton League, RSV Tigers defeated SACK Warriors one-sidedly and made it to the finals

आगरालीक्स…आगरा बैडमिंटन लीग के चौथे दिन आरएसवी टाइगर्स ने सेक वॉरियर्स को...